मेरे प्रिय मेटाफोर्स साथियों मिस्टर लाडो जी की तरफ से 5 अप्रैल 2024 को बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि बहुत जल्द ही मेटाफोर्स का अपना “फोर्स वॉलेट” हमारे बीच आने वाला है ।
CoinView.in पर मेटाफोर्स न्यूज़ और क्रिप्टो से जुड़ी सारी अपडेट सबसे पहले आपको मिलती रहेगी इसलिए इस वेबसाइट पे समय समय पर विजिट करते रहिए ।
मिस्टर लाडो जी की तरफ से बताया गया है कि-
1. बहुत जल्द मेटाफोर्स का अपना क्रिप्टो वॉलेट होगा जिसका नाम “फोर्स वॉलेट” (Force Wallet) है जिसमें अकाउंट बनाकर आप उपयोग कर पाएंगे।
2. यह फोर्स वॉलेट बहुत ही बेहतरीन होगा जिसमें यूनिक फीचर मिलेंगे । जहां आप अपने संपत्ति (एनएफटी, फॉर्स कॉइन आदि) को सुरक्षित रख पाएंगे।
3. मेटाफोर्स प्रोग्राम का पूरा इकोसिस्टम इसी “फोर्स वॉलेट” में एक साथ जोड़ दिया जाएगा।
4. फोर्स वॉलेट के माध्यम से मेटाफोर्स के सभी यूजर अपने इंटरनल बैलेंस को मैनेज कर पाएंगे और फोर्स आईडी के माध्यम से मनी को ट्रांसफर कर पाएंगे।
5. फोर्स वॉलेट से किसी को भी धन भेज पाएंगे जो की फोर्स आईडी के माध्यम से भेज पाएंगे। धन का ट्रांसफर बहुत ही फास्ट और सुविधाजनक होगा।
6. इस फोर्स वॉलेट को एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया जाएगा, जिससे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर उपयोग कर पाएंगे ।

ऐसी बहुत सी जानकारी पाने के लिए समय-समय पर CoinView.in पर विजिट करते रहिए ।
प्रिय मेटाफोर्स साथियों जैसा कि आपको पता है कि बहुत जल्दी ही मेटा फोर्स का Dex (Decentralized Exchange) आने वाला है। डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज, पीर टू पीर मार्केट प्लेस है, जहां क्रिप्टो ट्रेडर्स बिना किसी मध्यस्थ या बैंक या ब्रोकर के बिना, डायरेक्ट लेनदेन कर पाते हैं।
डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज की बहुत ही अच्छाइयां हैं।तो दोस्तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि मेटा फोर्स वॉलेट हमारी किस प्रकार सहायता करेगा। तो अब फोर्स वॉलेट के आने का इंतजार कीजिए, अब वो दिन जल्दी ही आने वाला है जब फोर्स वॉलेट हमारे बीच होगा।
धन्यवाद..
जय मेटा फोर्स